मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में महिला प्रतिनिधियों के साथ की प्री-बजट पर चर्चा, कहा-बजट के लिए सभी वर्गों से लिए जा रहे सुझाव 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में महिला प्रतिनिधियों के साथ की प्री-बजट पर चर्चा, कहा-बजट के लिए सभी वर्गों से लिए जा रहे सुझाव 

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में आयोजित प्री-बजट बैठक में राज्य के आगामी बजट को लेकर महिला प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि बजट को समावेशी और प्रभावी बनाने के लिए सभी वर्गों से सुझाव लिए जा रहे हैं. 

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि महिला उद्यमी और प्राकृतिक खेती करने वाली महिलाओं समेत लखपति दीदी और ड्रोन दीदी के सुझाव इस बजट पूर्व परामर्श बैठक में आए हैं.जिन्हें महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु आगामी बजट में शामिल किया जाएगा.

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "सबका साथ-सबका विकास" के मंत्र के साथ हर वर्ग महिला, किसान,युवा,जवान सभी के सुझावों के अनुरूप इस बार का बजट तैयार होगा.