हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को कोसली विधानसभा क्षेत्र में 23 करोड़ रुपए से अधिक की 6 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. जिनमें 20.53 करोड़ रुपए की लागत वाली चार परियोजनाओं का उद्घाटन और 2.51 करोड़ रुपए की लागत वाली दो परियोजनाओं की आधारशिला रखना शामिल है.
सीएम नायब सिंह सैनी ने बुधवार को सुशासन दिवस के शुभ अवसर पर रेवाड़ी के सेक्टर- 19 में स्थित नवनिर्मित कर भवन का उद्घाटन एवं जिला स्तरीय GST सुविधा केंद्र का लोकार्पण किया. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज का दिन हमारे प्रदेश के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. अब 'ONE ROOF SYSTEM' के तहत एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
आज सुशासन दिवस के शुभ अवसर पर रेवाड़ी के सेक्टर- 19 में स्थित नवनिर्मित कर भवन का उद्घाटन एवं जिला स्तरीय GST सुविधा केंद्र का लोकार्पण किया।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 25, 2024
आज का दिन हमारे प्रदेश के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।अब 'ONE ROOF SYSTEM' के तहत एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।… pic.twitter.com/t006Oy8nHD
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह केंद्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक राष्ट्र-एक कर की सोच को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. जैसे GST ने व्यापार प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाया है, यह सुविधा केंद्र उस क्रांति में एक नया अध्याय जोड़ेगा. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रति व्यक्ति GST संग्रहण में हरियाणा प्रथम स्थान पर है. GST सुविधा केंद्र विकसित भारत-विकसित हरियाणा के निर्माण में महत्वपूर्ण का भूमिका निभाएगा. यह व्यापारियों के लिए लाभकारी होगा और रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा.