हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नॉन-स्टॉप हरियाणा के लिए फीडबैक बेहद जरूरी है ताकि हम 3 गुना गति से विकास को हरियाणा के कोने-कोने तक पहुंचा सकें.
आज इसी संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य के सभी जिलों के समाधान शिविरों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की. साथ ही अधिकारियों और नागरिकों से शिविरों के बारे में फीडबैक प्राप्त किया.
नॉन-स्टॉप हरियाणा के लिए मेरे परिवारजनों का फीडबैक बहुत जरूरी है ताकि हम 3 गुना गति से विकास को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचा सकें।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) November 29, 2024
आज इसी संबंध में प्रदेश के सभी जिलों के समाधान शिविरों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की।साथ ही अधिकारियों और नागरिकों से शिविरों के बारे में फीडबैक प्राप्त… pic.twitter.com/Xa9jO9TY1z
समाधान शिविर में प्रतिदिन सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने और आवेदकों की समस्याओं का समय पर समाधान करने के बारे में स्पष्ट निर्देश जारी किए.