LIC 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले, हरियाणा त्याग, धैर्य, शौर्य और सेवा का संदेश देने वाली धरती

LIC 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले, हरियाणा त्याग, धैर्य, शौर्य और सेवा का संदेश देने वाली धरती

पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने LIC 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ किया और महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला रखी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा त्याग, धैर्य, शौर्य और सेवा का संदेश देने वाली धरती है. 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने इसी ऐतिहासिक भूमि से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की नींव रखी थी.प्रधानमंत्री मोदी आज इसी कड़ी में यह दूसरी सौगात देश की बहनों को बीमा सखी योजना के रूप में इसी पवित्र भूमि से दे रहे हैं. 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीमा सखी योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, निर्मला सीतारमण और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के पानीपत पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री का मंच पर पहुंचने पर उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान पानीपत के विभिन्न जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग भी मौजूद थे. 

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिला. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंच पर खड़े होकर पीएम मोदी का स्वागत करते हुए उनकी उपलब्धियों और देश के प्रति योगदान की सराहना की. पानीपत में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के साथ ही इलाके के विकास और लोककल्याण योजनाओं को लेकर भी कई अहम घोषणाओं की उम्मीद जताई जा रही है. पानीपत के इस दौरे को लेकर स्थानीय नेताओं और जनता में प्रधानमंत्री के आने से नए अवसरों और विकास की दिशा में सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं.