देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित नई वातानुकूलित सेवा 'यूटीसी मिनी' टेम्पो ट्रैवलर का उद्घाटन किया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शुरुआती चरण में मसूरी से देहरादून और हल्द्वानी से नैनीताल के लिए टेंपो ट्रैवलर शुरू किए गए हैं.
उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा शुरू की गई 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टैंपो ट्रेवलर) सेवाओं को कैंप कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल जैसे प्रमुख पर्यटन मार्गों पर इन सुविधाजनक वाहनों का संचालन किया जाएगा.
ज्यादा वाहनों की वजह से लोगों को पार्किंग से लेकर ट्रैफिक में काफी दिक्कतें आती हैं, लोगों को इसके जरिए सस्ती दरों पर अच्छी सुलभ सुविधाएं मिल सकेंगी, हमने इसकी शुरुआत की है और इसे हम आगे भी बढ़ाएंगे ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हों.