सिरोहीः सिरोही के मंडार में खाद से भरे डंपर की चपेट में आने से बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. मंडार थाने के रायपुर भील कॉलोनी की ये घटना है. बच्चे की दर्दनाक मौत के बाद परिजन व आस-पास के लोग आक्रोशित हुए. हादसे के बाद डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद लोगों ने डम्पर में आग लगा दी. सूचना के बाद मंडार, रेवदर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दमकल को सूचना दी, अब दमकल मौके पर पहुंच रही है. वहीं घटनास्थल पर बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण जुटे है.