नई दिल्लीः अमेरिकी टैरिफ के बाद भारत के लिए चीन के सुर बदल गए है. अब चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि दोनों देशों को एक-दूसरे से मुकाबले की बजाय मजबूती से सहयोग करना चाहिए. एशिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्था साथ आएगी तो ग्लोबल साउथ का भविष्य उज्वल होगा.
फिलहाल ड्रैगन और एलिफंट का साथ डांस करना सही. हालांकि भारत की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है. बता दें कि चीन पर अमेरिका ने डबल अटैक किया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाकर दोगुना किया है. ट्रंप ने 10% टैरिफ को बढ़ाकर 20% करने का आदेश दिया है. इससे पहले ट्रंप ने चीनी सामानों पर 10% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी.
इस पर तिलमिलाए चीन ने 15% तक टैरिफ थोप दिया था. चीन की तरफ से लगाए टैरिफ 10 फरवरी से लागू हो चुके है. उसी का नतीजा है कि अमेरिका ने अब 20 फीसदी टैरिफ लगाया है. अब चीन भी अमेरिकी कृषि और खाद्य उत्पादों पर टैरिफ बढ़ा सकता है.