चीन ने लॉन्ग मार्च-2डी रॉकेट से इंटरनेट परीक्षण उपग्रह किया लॉन्च, यह इस सीरीज़ का 567वां है सफल मिशन

चीन ने लॉन्ग मार्च-2डी रॉकेट से इंटरनेट परीक्षण उपग्रह किया लॉन्च, यह इस सीरीज़ का 567वां है सफल मिशन

नई दिल्ली : चीन ने लॉन्ग मार्च-2डी रॉकेट से इंटरनेट परीक्षण उपग्रह लॉन्च किया है. यह इस सीरीज़ का 567वां सफल मिशन है. उपग्रह को निर्धारित कक्षा में स्थापित किया गया है. लॉन्च मिशन ने चीन की अंतरिक्ष तकनीक में प्रगति को दर्शाया है.

बता दें कि इस उपग्रह के माध्यम से चीन को पृथ्वी के कई हिस्सों की उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें मिलेंगी, जो कृषि, वनस्पति, जलवायु परिवर्तन, और आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण साबित होंगी. 

 

Advertisement