इसरो ने लॉन्च किया कम्युनिकेशन सैटेलाइट, कारगिल जंग से सबक लेकर बनाया अपना सैटेलाइट नेटवर्क

इसरो ने लॉन्च किया कम्युनिकेशन सैटेलाइट, कारगिल जंग से सबक लेकर बनाया अपना सैटेलाइट नेटवर्क

नई दिल्लीः इसरो ने कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च किया है. भारतीय जमीन से सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च किया है. बाहुबली रॉकेट से 4400 किलो का सैटेलाइट लॉन्च किया है. कारगिल जंग से सबक लेकर इसरो ने अपना सैटेलाइट नेटवर्क बनाया है. 

ये भारतीय जमीन से जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट(GTO)तक लॉन्च होने वाला सबसे भारी सैटेलाइट है. खास बात ये है कि ये नौसेना की कम्युनिकेशन क्षमताओं को और मजबूत करेगा.