नई दिल्ली: चीन-पाक 'सार्क' संगठन का विकल्प खड़ा करना चाहते हैं. दोनों का मकसद पाकिस्तान की आतंकवादी छवि को निखारना है. दोनों देशों ने एशिया के अलग-अलग देशों से त्रिपक्षीय समझौता करना शुरू किया है.
हाल ही में चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश के बीच चीन के शहर कन्मिंग में त्रिपक्षीय समझौता हुआ. ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन-पाक व अफगानिस्तान को एक डोर में पिरोने की कवायद हुई.
चाइना-पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर को अफगानिस्तान तक पहुंचाने के लिए त्रिपक्षीय समझौता हुआ. आगामी दिनों में एक नया त्रिपक्षीय समझौता भूटान-नेपाल-श्रीलंका के बीच भी प्रस्तावित है. और दक्षिण एशिया के देशों को एक नए संगठन के मंच पर लाने की कवायद हो रही है.