उदयपुर: उदयपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का चिंतन शिविर आयोजित हुआ. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिंतन शिविर को संबोधित किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण से ही राज्य और देश मजबूत होगा. आज हम सभी मिलकर चिंतन शिविर में मंत्रालय को मजबूत करने के लिए चर्चा कर रहे हैं. मंत्रालय की प्रथम इकाई आंगनबाड़ी है. इस शिविर में सबसे महत्वपूर्ण अनुभूति होना हैं. गांव ढाणी के आंगनबाड़ी केंद्रों में नोनिहालों को दूध दिया जा रहा है, ताकि भावी पीढ़ी मजबूत हो.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आप सभी का राजस्थान की धरा पर स्वागत है. देशभर से आए महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री और अन्य अधिकारियों का स्वागत है. महिलाओं का विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है. महिला एवं बाल विकास विभाग देश व प्रदेश के विकास की आधारशीला है. मोदी जी के नेतृत्व में मंत्रालय ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए विकास में नया अध्याय जोड़ा है.
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया. चिंतन शिविर के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार जताया. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी मंत्रालय की योजनाओं को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास से ही विकास की रूपरेखा तय होती है.