Road Accident: चित्तौड़गढ़ में दो बाइक के बीच टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत

Road Accident: चित्तौड़गढ़ में दो बाइक के बीच टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ में भीषण सड़क बादसा हुआ. जहां दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हुई है. कपासन-सोनियाणा और बांडा चौराहे के बीच ये हादसा हुआ. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत निजी वाहन से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. 

अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भदेसर थाना क्षेत्र में सड़क पर हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई. ऐसे में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.