चूरू में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो, 2 लोगों की मौत

चूरू में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो, 2 लोगों की मौत

सरदारशहर (चूरू): सरदारशहर-चूरू रोड पर केकेसी कॉलेज के पास भास्कर नगर कॉलोनी के सामने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान चूरू निवासी आजम लुहार (22) और बिलाल लुहार (35) के रूप में हुई है. वहीं इमरान खुर्शीद,नदीम,इमरान जेनसन घायल हैं.

घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को सरदारशहर राजकीय उपजिला अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉ. कृष्ण सिहाग ने एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर चूरू रैफर कर दिया. बाकी दो घायलों का इलाज सरदारशहर अस्पताल में जारी है.

जानकारी के अनुसार सभी युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चूरू से सरदारशहर आ रहे थे. रास्ते में अचानक स्कॉर्पियों का संतुलन बिगड़ा और सड़क किनारे पलट गई. हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.