जल्द बदलेगा "क्लेट" एग्जाम का पैटर्न, लॉ समिट 2023 में बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत- गुलामी की छाप ने देश का बड़ा नुकसान किया

जल्द बदलेगा "क्लेट" एग्जाम का पैटर्न, लॉ समिट 2023 में बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत- गुलामी की छाप ने देश का बड़ा नुकसान किया

जयपुर: देश में "क्लेट" एग्जाम की तैयारी कर रहे हिन्दी मीडियम स्टूडेंट के लिए अच्छी खबर है. केन्द्र सरकार जल्द ही "क्लेट" एग्जाम का पैटर्न बदलने की दिशा में काम कर रही है, ताकि हर स्टूडेंट को समान मौका मिल सके. केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने "क्लेट" एग्जाम की तैयारी कर रहे बच्चों के साथ संवाद कार्यक्रम में यह संकेत दिए. 

लॉ सम्मिट 2023 में केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के समक्ष कुछ बच्चों ने "क्लेट" में इंग्लिश पर अधिक फोकस की दिक्कत उठाई....तो शेखावत ने भी इसे स्वीकारते हुए कहा कि अंग्रेजों की गुलामी की छाप ने देश का बड़ा नुकसान किया है. हालात ये कि हम सोचते अलग भाषा में है और बोलते अलग भाषा में है. लेकिन केन्द्र सरकार ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. ये प्रयास हो रहे है कि मातृभाषा को हर परीक्षा में प्राथमिकता मिले. शेखावत ने आश्वस्त किया कि जल्द ही "क्लेट" एग्जाम का पैटर्न बदलेगा. इस मौके पर इंटीग्रेटेड कैनाल सिस्टम, सड़कों से हर गांव से जोड़ने समेत कई मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की.

लॉ समिट 2023:-
- केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत कार्यक्रम में शामिल
- बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में की शिरकत
- लॉ प्रेप की डायरेक्टर अनुपमा जोशी के साथ शेखावत का संवाद
- शेखावत ने देश की आजादी की लड़ाई पर डाला प्रकाश
- कहा-'200 सालों की लंबी लड़ाई लड़ी गई, तब जाकर हमें आजादी मिली'
- 'देश को आजाद हुए 75 साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन फिर भी हम पीछे हैं'
- 'अब समय आ गया कि हमें यह सोचना होगा, आखिर हम क्यों पीछे रह गए'

 
--------

लॉ समिट 2023:- 
- बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की गजेन्द्र सिंह शेखावत ने
- लॉ प्रेप की डायरेक्टर अनुपमा जोशी के साथ शेखावत का संवाद
- शेखावत ने किया दावा-'जिस तरह से अब देश आगे बढ़ रहा है'
- 'मेरा दावा है कि अब देश को विकास के पथ पर कोई नहीं रोक सकता'
- शेखावत ने सभागार में मौजूद छात्र-छात्राओं से किया आह्वान
- 'जो भी काम करो, पूरी शिद्दत से करो, सफलता 100 फीसदी मिलेगी'