IND vs WI: क्लीन स्वीप बन सकता हैं भारत के लिए खतरा, गंवानी पड़ सकती हैं टेस्ट रैंकिंग

IND vs WI: क्लीन स्वीप बन सकता हैं भारत के लिए खतरा, गंवानी पड़ सकती हैं टेस्ट रैंकिंग

नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला डोमिनिका में खेला गया. मेजबान टीम के खिलाफ भारत ने एक पारी और 141 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की. मिली जीत के बाद अब टीम की नजरे क्लीन स्वीप पर रहेगी. 

टीम दूसरे मुकाबले में भी पहले मैच की तरह पूरी प्लानिंग से उतरेगी. लेकिन क्लीन स्वीप भारत की टेस्ट रैकिंग को बिगाड़ सकता हैं. फिलहाल भारत टेस्ट रैकिंग में टॉप पर बना हुआ हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीतने पर भी भारतीय टीम नंबर-वन रैंकिंग गंवानी पड़ सकती है. ऐसा इसलिए संभव हो सकता हैं. क्योंकि अभी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही हैं. 

कंगारू फिलहाल इंग्लैंड से सीरीज में 2-1 से आगे हैं. इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास पहले स्थान पर आने का मौका होगा. अगर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 4-1 से कब्जा कर लेता हैं तो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रैकिंग में टॉप पर आ जायेगा.
 
भारत 121 अंकों के साथ टॉप परः
मौजूदा समय में भारत 121 अंकों के साथ टॉप पर बना हुआ हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया 116 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ हैं. वहीं इंग्लैंड तालिका में तीसरे स्थान पर हैं. ऐसे में अगर भारत के क्लीन स्वीप के बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज में 3-1 या 4-1 से  खिताब हासिल कर लेता हैं. तो भारत को अंत तालिका में दूसरे नंबर पर खिसकना होगा.