उत्तराखंड के केदारनाथ में भी फटा बादल, हादसों में 5 लोगों की मौत

उत्तराखंड के केदारनाथ में भी फटा बादल, हादसों में 5 लोगों की मौत

नई दिल्ली: उत्तराखंड में देर रात अलग- अलग हादसे हुए. इन हादसों में 5 लोगों की मौत, 5 लोग लापता हो गए हैं. केदारनाथ पैदल मार्ग चट्टान गिर गई जिसमें लोगों की मौत हो गई वहीं केदारनाथ में भी बादल फट गया जिसके चलते केदारघाटी में प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है.

वहीं टिहरी के नौताड़ा में भी बादल फट गया इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. और कई लोग लापता हो गए. मार्ग पर मलबा आने से आवागमन बंद हो गया है. भारी बारिश से प्रदेश के अलग-अलग जिलों 125 सड़कें बंद हो गई हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज भी यूएस नगर, चंपावत और नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.