Uttarakhand Cloudburst: बादल फटा... गांव में तबाही, मलबे के सैलाब में कई घर बहे, PM मोदी ने हादसे पर जताया दुख

Uttarakhand Cloudburst: बादल फटा... गांव में तबाही, मलबे के सैलाब में कई घर बहे, PM मोदी ने हादसे पर जताया दुख

उत्तराखंडः उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने से तबाही मच गई है. PM मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. PM मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है. मोदी ने कहा कि प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदना. मैंने हालात की जानकारी ली. राहत-बचाव टीमें हरसंभव मदद में जुटी है. मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. 

बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई. 50 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. धराली में अब तक 20 लोगों का रेस्क्यू किया गया. कई होटल और घरों को भी नुकसान पहुंचा. केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन मिला.

हादसे पर जेपी नड्डा ने जताया दुख: 
उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने से तबाही हुई है. हादसे पर जेपी नड्डा ने दुख जताते हुए कहा कि कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए उत्तराखंड सरकार समेत राहत और बचाव दल पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है. प्रदेश के सभी भाजपा कार्यकर्ता पीड़ितों की हरसंभव मदद के लिए जुटे है. मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर से दुर्घटना प्रभावित सभी लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.

बादल फटने से पहाड़ का मलबा गिरा:
आपको बता दें कि धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही आ गई है. बादल फटने से पहाड़ का मलबा गिरा है. धराली गांव के पास नाले में उफान आ गया है. ऐसे में कई लोगों के बहने की आशंका है. कई होटल और घरों को भी नुकसान पहुंचा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम के रास्ते में प्रमुख पड़ाव धराली में खीर गंगा नदी में बादल फटने से तबाही आई है.

कई स्थानीय लोग और मजदूरों के दबे होने की आशंका:
कई स्थानीय लोग और मजदूरों के दबे होने की आशंका भी है. ऐसे में अब रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली.    

जलस्तर बढने से धराली में नुकसान होने की सूचना:
ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहाँ भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुंच कर बचाव कार्य में लगेंगी.  उत्तरकाशी पुलिस ने कहा कि उत्तरकाशी, हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF, आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं