IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे मुकाबले पर छाए सकंट के बादल, मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया सामने

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे मुकाबले पर छाए सकंट के बादल, मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया सामने

नई दिल्लीः पिछला मुकाबला हारने के बाद आज ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी. मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है. जहां दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. लेकिन इससे पहले ही मुकाबले को लेकर अच्छी खबर नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है. 

आज दोनों के बीच निर्णायक मुकाबला खेला जाना है मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच करो या मरो का होगा. लेकिन इससे पहले ही मुकाबले को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक भारी वर्षा की संभावना है. दिन में बादल छाये रहेंगे. जबकि शाम के समय तूफान आने की आशंका है. हालांकि इसको लेकर ग्राउंड मैनेजमेंट का कहना है कि हमने बारिश को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है. हमने पानी के निकास की व्यवस्था की है. 

पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 276 का स्कोर सेट किया. इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही शानदार लय में दिखाई दी. शुभमन गिल ने 74 और रितुराज गायकवाड़ ने 71 की अर्धशतकीय पारी खेली. इस तरह टीम इंडिया ने मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. 

दूसरे मैच में संभावित ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवनः
मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), तनवीर सांघा, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड. 

दूसरे मैच में संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवनः
केएल राहुल, शुभमन गिल, गायकवाड़, अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, जड़ेजा, रवि अश्र्विन, शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर