नई दिल्लीः आईपीएल 2025 में किसकी किस्मत चमकेगी और किसका पत्ता होगा साफ इसको लेकर अब इंतजार खत्म हो गया है. IPL 2025 के लिए आज मेगा ऑक्शन होने जा रहा है. सऊदी अरब के जेद्दा में दोपहर 3.30 बजे से भव्य ऑक्शन होगा.
इस दौरान 16 देशों के 577 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे. इसमें 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. रिटेंशन में सभी 10 टीमों को अधिकतम 204 खिलाड़ी भरने है. जिसमें से पंजाब किंग्स के पास सर्वाधिक 110.5 करोड़ रुपए का पर्स है.
पंत पर रहेगी नजरेंः
मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल पर फ्रेंचाइज की नजरें रहेंगी. क्योंकि तीनों ही खिलाड़ी से टीमों को अधिक उम्मीदें है. यही कारण है कि इन पर टीमें पहले से मन बना चुकी है. जिसमें पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते है. वहीं 13 साल के वैभव सबसे युवा और 42 वर्षीय जेम्स एंडरसन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे.
वहीं इससे पहले सभी टीमें अपनी अपनी रिटेन लिस्ट जारी कर चुकी है. जिसमें एमएस धोनी, विराट कोहली से लेकर रिंकू सिंह को रिटेन किया गया है.
ये खिलाड़ी हुए रिटेन-
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल
गुजरात टाइटंस: राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान
कोलकाता नाइट राइडर्स: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह
लखनऊ सुपर जायंट्स: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी
मुंबई इंडियंस: जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा
पंजाब किंग्स: शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड