VIDEO: भरतपुर में बोले CM अशोक गहलोत, भाजपा के घोषणा पत्र में झूठ का पुलिंदा

भरतपुर: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Rajasthan elections 2023) होने वाले हैं. अभी यहां स्टार प्रचारकों के दौरे और सभाएं चल रही हैं. ऐसे में शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भरतपुर के वैर में जनसभा को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले कि हमारी सरकार ने राजस्थान में 100 यूनिट बिजली फ्री कि प्रदेशवासियों को मुफ्त इलाज कि सौगात दी. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. भाजपा का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है. आप वैर से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर कांग्रेस को मजबूत बनाएं.

तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि SMS अस्पताल में मैं हर्षाधिपति से मिलने गया था. गिर्राज सिंह मलिंगा ने उसको बहुत मारा इसलिए  हमने उसे पार्टी से निकाला और भाजपा ने उसे अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा कि BJP की कथनी और करनी में अंतर है.