VIDEO: बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में CM भजन लाल शर्मा का नजर आया 'कार्यकर्ता अंदाज', युवा मोर्चा के दिनों की यादें की ताजा, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में आज भजन लाल शर्मा का अलग अंदाज नजर आया. सीएम भजन लाल शर्मा का "कार्यकर्ता अंदाज "  सबको भाया बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में मिले अपनों से और उनके साथ समय बिताया.

यही बीजेपी प्रदेश मुख्यालय जिसने भजन लाल शर्मा को अलग पहचान दी और राष्ट्रीय नेतृत्व की नजरों में चढ़े. पदाधिकारी रहते हुए उन्होंने इसी प्रदेश मुख्यालय में चुनावों का संचालन और मॉनिटरिंग की संगठन के कार्यक्रमों को दिशा और धार देने का काम किया. यही कारण है मुख्यमंत्री पद तक पहुंचने के बावजूद भजन लाल शर्मा हमेशा संगठन कार्यक्रम में आते है और संगठन की मजबूती की सोचते रहते है. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय आने पर कार्यकर्ताओं से मिलना उनकी पहली इच्छा रहती है. आज भी जब पहुंचे बीजेपी मुख्यालय तो पैदल ही निकले पार्टी मुख्यालय के प्रांगण में सुरक्षा कर्मियों को पीछे रखकर मिलने लगे कार्यकर्ताओं से पार्टी की बैठक में भी भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के अभियानों को मजबूती की बात करते हुए उन्होंने युवा मोर्चा के दिनों को याद किया.

-छात्र दिनों में ABVP में कार्य किया
-युवा अवस्था मे शर्मा भारतीय जनता युवा मोर्चा में शामिल हुए
-भजन लाल शर्मा भरतपुर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रहे
-भरतपुर में भाजपा ज़िला अध्यक्ष का पद भी संभाला
-इसके अलावा, उन्होंने 2014 से 2016 तक राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष 
-2016 से 2023 तक महासचिव के रूप में कार्य किया

सीएम भजन लाल शर्मा प्रदेश मुख्यालय से निकलते समय भाजपाइयों से मिले वे पैदल पैदल पहुंचे बीजेपी मुख्यालय के मुख्य द्वार तक बड़ी संख्या में बीजेपी नेता उनसे मिलने के लिए उत्सुक थे अधिकांश कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनके नाम से की सीएम ने बात इससे पहले प्रदेश मुख्यालय में चाय पी पदाधिकारियों, विधायकों और जिले के नेताओं से मिले संगठन के कार्यक्रमों पर चर्चा की.