अजमेरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज किशनगढ़ दौरे पर है जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को जो दायित्व मिला उसका निर्वहन करना है. काम का निर्धारण भाजपा में ही होता है. एक फोन हजारों कार्यकर्ता को अलर्ट कर देता है, ये तंत्र भाजपा में ही है. चुनाव कार्यकर्ता की परीक्षा है. 4 जून को होली और दिवाली साथ मनानी है. हर बूथ को जीतना है. पीएम मोदी ने राजनीति और राजनेताओं को बदलने को मजबूर कर दिया है.
हमने घोषना पत्र पूरा किया है. हमने जो वायदे किये उन्हें पूरा किया है. जिसने गलत किया उन्हें बंद कर दिया. अभी तो दुकानें बंद हुई है. हमने सरकार मे आते ही एंटी गैंगस्टर फोर्स बनाई. कांग्रेस के लोग कहते हैं की बार-बार दिल्ली जा रहा हूं. दिल्ली जा रहा हूं तो कुछ लेकर आ रहा हूं, तुमने क्या किया. कांग्रेस एक लोटा भी नहीं ला पाया,जनता को बेफकूफ बनाया.
भाजपा ने नदियां जोड़ने का काम कर दिया. योजना को फाइनल कर दिया. पेट्रोल-डीजल सस्ता कर रहे है. कार्यकर्ता जो जनता से वादा करेगा,सरकार उसे पूरा करेगी. हमें जनता के विश्वास को जीतना है. ये चुनाव हमारी परीक्षा है.