जोधपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर दौरे पर है. जहां उन्होंने IIT के 11वें दीक्षांत समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन का जो लक्ष्य होता, जिस आशा व विश्वास के साथ वह यहां आए. आज वह सपना पूरा हो रहा है. इसके लिए मैं विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई देता हूं. पूरे परिवार के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है.
अभिभावकों के सपने जब पूरे होते हैं. तो विद्यार्थी के साथ ही उनके माता-पिता को जो खुशी होती है. वह वास्तव में वे ही जान सकते हैं. यह दिन भविष्य की दिशा तय करने वाला दिन है. यह युवा शक्ति है जो भारत को 2047 में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी.
जोधपुर IIT की स्थापना 2008 में हुई थी. जोधपुर IIT पूरे भारत वर्ष में अपनी चमक बिखेर रहा है. विद्यार्थियों ने जो ज्ञान कौशल अर्जित किया है,यह देश को आगे बढ़ाने में भूमिका निभाएगा. राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा प्रदेश है,यहां अपार संभावनाएं हैं'. 85 प्रकार के मिनरल यहां मिलते हैं. रोजगार नीति 2025 को लेकर सरकार काम कर रही है. रोजगार मेला लगाए जा रहे हैं,ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके. मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि अपनी जड़ों को कभी नहीं भूलना चाहिए. आप 140 करोड़ भारतीयों के सपने लेकर जा रहे हैं. कभी भी सपने देखना और सीखना बंद नहीं करना चाहिए.