बाड़मेर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बाड़मेर के दौरे पर है. वह आलपुरा में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी साधु, संत और मुनियों को नमन किया और कहा कि ये बाड़मेर और जैसलमेर की धरती धोरों की धरती है.
मुझे समारोह में आमंत्रित करने पर मैं आभारी हूं. फसल कि कटाई होने पर आलम जी महाराज को याद करते हैं. यहां के मालानी घोड़ों कि पहचान पूरे देश में है. दुनिया में हमारी संस्कृति कि पहचान है और ये अनूठी है. पहले हमारी सभ्यता और संस्कृति पर हमला होता था...लेकिन वो खुद हमारी सभ्यता और संस्कृति में समा गए है. आज चारधाम की यात्रा बड़ी सहजता और सुगमता से होती है कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की नीति कि है.
हमने राम मंदिर का निर्माण करवाया और तारीख भी बताई पेपर लीक को रोकने के लिए SIT का किया गठन. पेपर लीक के दोषियों को पकड़ा जा रहा है, कार्रवाई कि जा रही हैय आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. यहां अपराध और अपराधी को कोई जगह नहीं है.राजस्थान शक्ति और भक्ति की धरती है हमारी सरकार ने किसान सम्मान निधि बढ़ाकर 8 हजार रु. कर दी है.