जयपुरः सीएम भजनलाल शर्मा आज मोबाइल वेटेरनरी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे. सुबह 10 बजे OTS स्थित आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस दौरान मंत्री जोराराम कुमावत और जवाहर सिंह बेढम भी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि प्रदेश में 536 मोबाइल वेटेरनरी इकाइयां संचालित की जाएंगी. जिसको लेकर जिला मुख्यालयों पर भी लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित होगा. इन इकाइयों के माध्यम से पशुपालकों को लाभ मिल सकेगा.
वहीं आज सीएम भजनलाल शर्मा आज धन्यवाद यात्रा का आगाज करेंगे. प्रदेश के 13 जिलों में CM भजनलाल शर्मा यात्रा शुरू करेंगे. ऐसे में तय कार्यक्रम के मुताबिक भजनलाल आज दोपहर 12 बजे जयपुर से रवाना होंगे. दोपहर 12:30 बजे बड़ौदामेव, जिला अलवर पहुंचेंगे. ERCP आभार सभा का दोपहर 1:30 बजे बड़ौदामेव में आयोजन किया जाएगा.
इसके बाद दोपहर 2:00 बजे नगर कठूमर जिला अलवर में सीएम का स्वागत होगा. दोपहर 2:15 बजे नगर में पहुंचेंगे. दोपहर 2:45 बजे डीग में ERCP आभार सभा होगी. अपराह्न 3:45 बजे डीग, शाम 4:15 बजे भरतपुर में पार्टी कार्यकर्ता सीएम का स्वागत करेंगे. शाम 4:30 बजे भरतपुर, शाम 5:00 बजे रूपवास, भरतपुर में सीएम ERCP आभार सभा करेंगे. शाम 6 बजे रूपवास,6:30 बजे सैपऊ (बाड़ी), धौलपुर में स्वागत कार्यक्रम होगा. इसके बाद शाम को धौलपुर में ERCP आभार सभा होगी.