CM भजनलाल शर्मा ने राजस्थान डिस्कॉम टीम का बढ़ाया मनोबल, कुसुम योजना में राजस्थान में किए गए नवाचारों को लेकर पूरी टीम को दी बधाई

CM भजनलाल शर्मा ने राजस्थान डिस्कॉम टीम का बढ़ाया मनोबल, कुसुम योजना में राजस्थान में किए गए नवाचारों को लेकर पूरी टीम को दी बधाई

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान डिस्कॉम टीम का मनोबल बढ़ाया.  दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के सम्मान के बाद सीएम भजनलाल जयपुर पहुंची टीम से मिले.  डिस्कॉम चेयरमैन आरती डोगरा, जोधपुर डिस्कॉम एमडी भंवरलाल, JVVNL तकनीकी निदेशक राजकुमार शर्मा समेत अन्य टेक्नोक्रेट्स से मुलाकात की.  

कुसुम योजना में राजस्थान में किए गए नवाचारों को लेकर पूरी टीम को बधाई दी.  साथ ही आगामी दिनों में योजना के लक्ष्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. भजनलाल सरकार के कुसुम योजना के प्रयासों को दिल्ली में "गोल्डन अवॉर्ड" मिला. AIDA की नेशनल कॉन्फ्रेंस में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सम्मान दिया. 

जयपुर डिस्कॉम CMD आरती डोगरा ने  राष्ट्रीय स्तर का "गोल्डन अवॉर्ड" ग्रहण किया. योजना के तहत "एग्रीकल्चर फीडर सोलराइजेशन" में डिस्कॉम की बेस्ट परफॉर्मेंस रही. दरअसल, जयपुर डिस्कॉम क्षेत्राधिकार में 6138 मेगावाट कनेक्टेड एग्रीकल्चर लोड है. 

पूरे राजस्थान में योजना के कम्पोनेंट ए और सी में कमीशन हो चुके 2800 मेगावाट के प्लांट हैं. अकेले पीएम कुसुम योजना के कम्पोनेंट सी में 2300 मेगावाट के 899 प्रोजेक्ट कमीशन है. पिछले डेढ़ सालों में 1.02 लाख कृषि उपभोक्ता सोलर की बिजली से कनेक्ट किए जा चुके हैं. योजना के बेहतर क्रियान्वयन से ही 22 जिलों में किसानों को खेती के लिए दिन में बिजली मिल रही हैं.