मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया बजट पूर्व संवाद, कहा- कार्मिकों को पदोन्नति में वांछित अनुभव में 2 वर्ष की शिथिलता

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया बजट पूर्व संवाद, कहा- कार्मिकों को पदोन्नति में वांछित अनुभव में 2 वर्ष की शिथिलता

जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज से बजट पूर्व संवाद शुरू किया. कर्मचारी संघों के साथ बजट पूर्व संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की 8 करोड़ जनता की आशा और आंकाक्षाओं को पूरा करने में कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. एक वर्ष में राज्य में बिजली-पानी की प्राथमिकता को समझते हुए अनेक निर्णय लिए गए. ERCP, यमुना जल समझौता, देवास परियोजना सहित विभिन्न परियोजना, जहां राज्य में जल की आपूर्ति बढ़ी है. 

किसानों को 2027 तक दिन में बिजली देने के लक्ष्य को किया जा रहा है. राइजिंग राजस्थान में ऊर्जा के क्षेत्र में सर्वाधिक MoU किए गए. राज्य सरकार प्रदेश को उत्कृष्ट और विकसित राजस्थान बनाने के संकल्प के साथ काम कर रही है. कर्मचारियों के हित में सरकार ने कई अहम फैसले लिए. कार्मिकों को पदोन्नति में वांछित अनुभव में 2 वर्ष की शिथिलता. 

बैठे जीवन प्रमाण पत्र की सुविधाः
खेल पदक विजेताओं को नियमानुसार वेतन श्रृंखला व वेतन वृद्धि दी गई है. राजस्थान सिविल सेवा नियमों के तहत भी फैसले लिए गए. अनुशासनात्मक कार्यवाइयों में परिनिंदा दंड का प्रभाव पदोन्नति पर नहीं होने संबंधी प्रावधान है. जमादार ग्रेड-फर्स्ट एवं मुख्य जमादार का नया पद सृजन है. राज्य सरकार ने कर्मचारियों के हित में अनेक निर्णय लिए पेंशनर की मृत्यु हो जाने पर पारिवारिक पेंशनर आवेदन की प्रक्रिया को आसान बनाया गया. सभी सेवारत कर्मचारी अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से प्रमाणपत्र कर सकते है. ई-हस्ताक्षर द्वारा पेंशनर के जीवन प्रमाण पत्र जारी कर सकते है. राज्य सरकार के 5 लाख से अधिक पेंशनरों को घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा मिली है.