चूरू: रतनगढ़ के राजलदेसर इलाके में फाइटर जेट गिर गया है. हादसे के बाद खेत में जगह जगह मलबा बिखरा हुआ मिला है. फाइटर जेट जगुआर बताया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों को घटना स्थल पर दो लोगों के शव मिले हैं. राजलदेसर पुलिस मौके पर मौजूद है. SP जय यादव ने 2 लोगों के मौत की पुष्टि भी की है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में भारतीय वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
घटना के तुरंत बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है और राहत-बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति!