सीकर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रामगढ़ शेखावाटी में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 साल कांग्रेस वालों ने आपके साथ ठगी की है. आप सभी को उन लोगों को सबक सिखाना चाहिए. यह वो धरती जो सोना उगलती है, फौलाद रखती है. हमने राजस्थान को अग्रणी बनाने का सपना देखा है. उस सपने को पूरा करने के लिए आपका आशीर्वाद जरूरी है.
कांग्रेस वालों ने यमुना के नाम से झांसे में रखा, काम नहीं किया. कोई जाती के नाम से वोट मांगता था. 21वीं सदी है संभल कर चलना है. भाई वो होता है जो समय पर काम आता है. भाजपा ने जो कहा वो किया, यमुना का पानी बिल्कुल आयेगा.कांग्रेस के नेतृत्व को यह पता नहीं, कौनसी फसल कब उगती है ? वो आलू से सोना बनाते हैं, हम पानी लायेंगे. उससे किसान धरती में हल जोतकर सोना उगाने के रूप में खेती करेगा.
शेखावाटी वो पर्यटन होगा जिसे दुनिया देखने आएगी:
'हवेली दोबारा नहीं बन सकती, इनका संरक्षण बेहद जरूरी है. शेखावाटी वो पर्यटन होगा जिसे दुनिया देखने आएगी. सख्त कानून बनेगा जो हमेशा हवेली संरक्षण का काम करेगा. फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति लागू की है. राजस्थान में सबसे बढ़िया स्थान है फिल्म शूटिंग हेतु. हवेली, महल, पहाड़, रेगिस्तान, झीलें सब कुछ राजस्थान में है.
विकास की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं:
राजस्थान में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है. राजस्थान सरकार लगातार विकास के कार्यों को कर रही है. विकास की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. हमने सीकर, झुंझुनूं सहित पूरे प्रदेश में रोजगार देने का भी काम किया है. विकास कार्यों की सूची गिनाएं तो काफी समय लग जाएगा. बस हम यह चाहते हैं किसान आगे बढ़े, प्रदेश आगे बढ़े. किसान जैसा कहेगा और बेहतर काम करेगा.
हमें भाइयों, बहनों और माताओं की चिंता हैः
किसान सम्मान निधि आ रही अच्छा लगता है. कांग्रेस वाले कट मनी कर जाते हैं उनका हाजमा अच्छा है. लेकिन मोदी जी ने कहा जो गरीब का पैसा खाया उसको भी बाहर निकाल देंगे. हमें भाइयों, बहनों और माताओं की चिंता है. मोदी जी जनकल्याणकारी योजनाएं आप लोगों के लिए लेकर आ रहे हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध सहित अन्य पौष्टिक आहार देने का काम किया है.
अब हमारी बहनें मिलेनियर दीदी बनेंगी:
अनुदान देकर महिलाओं, भाइयों को स्वावलंबी बनाया जा रहा है. प्रत्येक तकलीफ से हम वाकिफ हैं. माता, बहन, किसान दिन-रात खेत-खलिहान में लगे हुए हैं. राजीविका से जुड़कर घर बैठे काम करें, हमारी बहन लखपति दीदी बने, अब हमारी बहनें मिलेनियर दीदी बनेंगी.
हम पांच साल में चार लाख नौकरी देने का काम करेंगे:
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस के समय में युवाओं के सपने टूट जाते थे, दो साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. आप तो मन लगाकर अध्ययन कीजिए. हम पांच साल में चार लाख नौकरी देने का काम करेंगे. हम आप सभी को नौकरी देने वाला बनाएंगे.
हमें विश्वास है हम संकल्प पत्र के वादे पूरे कर रहे हैं:
जब योजनाएं धरातल पर उतर कर आम आदमी का भला कर रही हैं. तब कांग्रेस वाले जवाब नहीं दे पाते,इधर उधर की बात कांग्रेस वाले करते हैं. ट्विटर पर बयान देने से कुछ नहीं होता,हम प्रत्येक कार्य का हिसाब देने आ रहे हैं. हमारी मालिक जनता है,पिछले वर्ष का हिसाब दिया और अब दूसरे साल भी आ रहे हैं. हमें विश्वास है हम संकल्प पत्र के वादे पूरे कर रहे हैं.
हम विपक्ष को चुनौती देते हैं आपको आइए चर्चा करें
सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित सभी क्षेत्रों में काम भाजपा ने किया है. विपक्ष वाले विधानसभा में ही नहीं आते,बहस किस से करें ? हम चुनौती देते हैं आपको आइए चर्चा करें. हम सभी को भगवान मानकर अंतिम पंक्ति में बैठे जरूरतमंद तक योजनाएं पहुंचा रहे हैं.