मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा फैसला, हर सड़क और हर बाजार होगा रोशन, दीपावली से पहले शुरू होगा कार्य

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा फैसला, हर सड़क और हर बाजार होगा रोशन, दीपावली से पहले शुरू होगा कार्य

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा फैसला लिया है. अब 1 लाख नहीं, पूरे 2 लाख LED स्ट्रीट लाइट लगेंगी. हर गली, हर सड़क और हर बाजार रोशन होगा. दीपावली से पहले कार्य शुरू होगा. 

बढ़ती आबादी और क्षेत्रीय विस्तार को देखते हुए निर्णय लिया गया है. आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सुरक्षा की गारंटी बनेगी. पुरानी और कमजोर लाइटें हटेंगी. नई LED लाइटों से ऊर्जा की बचत होगी. 

दुर्घटनाओं में कमी आएगी, यातायात व्यवस्था और बेहतर होगी. आमजन को सुरक्षित वातावरण मिलेगा. 312 नगरीय निकायों में योजना लागू होगी. शहरों की सूरत और भी निखरेगी. कार्ययोजना पर जल्द क्रियान्वयन होगा. 

शहर चलो अभियान से भी यह काम जुड़ा रहेगा. 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अभियान चलेगा. बंद पड़ी लाइटें भी चालू होंगी. स्वायत्त शासन विभाग निगरानी करेगा. शिकायत और सुझाव के लिए हेल्पलाइन 181 जारी किया गया है.