टोंक के टोडारायसिंह में बोले CM भजनलाल शर्मा, कहा- हरियालो राजस्थान नारा नहीं हमें राजस्थान को हरा भरा बनाना है

टोंक के टोडारायसिंह में बोले CM भजनलाल शर्मा, कहा- हरियालो राजस्थान नारा नहीं हमें राजस्थान को हरा भरा बनाना है

टोंक : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा टोंक के टोडारायसिंह में हैं. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान को आगे बढ़ाने का काम मंत्री कन्हैयालाल चौधरी कर रहे हैं. सबसे बड़ी आवश्यकता पानी, बिजली की होती है. पर्यावरण संरक्षण के लिए मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने यह कार्यक्रम रखा है.

हरियालो राजस्थान नारा नहीं हमें राजस्थान को हरा भरा बनाना है. आज से 4 दिन पहले हमने 11 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए है. 5 साल में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य हम पूरा करेंगे. जनता से एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान किया. मां के नाम से लगाया हुआ पेड़ किसी को छाया दे इससे मां की ममता और बढ़ जाती है.

हम पेड़ों, पहाड़ों और नदियों को पूजते हैं इनमे हमारे देवता का वास होता है. हेलीकॉप्टर से दिखा, चारों तरफ हरियाली दिखी तो मन प्रसन्न हुआ. आज हम इस तपोस्थली पर एक साथ 60 हजार पौधे लगाने जा रहे हैं. 250 करोड़ की लागत से हरित पर्वत योजना बनाई जा रही है. हमारी सरकार पानी के लिए काम कर रही है, यमुना समझौता हुआ है. ब्राह्मणी नदी से बीसलपुर बांध भरेगा. ERCP के माध्यम से पूर्वी राजस्थान को पानी मिलेगा.

किसान को अन्नदाता और ऊर्जा दाता बनाएंगे:
सीएम ने आगे कहा कि हमारे राजस्थान में पानी होगा. मैं यह तो नहीं कहता की आलू से सोना बना सकते है.  मैं यह कह सकता हूं किसान को पानी मिला है. तो किसान धरती का सीना चीर कर सोना ऊगा सकता है. बिजली के क्षेत्र में हम काम कर रहे हैं. 22 जिलों में दिन में बिजली दे रहे हैं. 2027 तक किसानों को दिन में बिजली देने का काम करेंगे. किसान को अन्नदाता और ऊर्जा दाता बनाएंगे. हमारा किसान बिजली पैदा करेगा.

हमारे समय में कोई पेपर लिक नहीं हुआ:
किसान को हमने बैंक से ऋण देना हो. हम हर क्षेत्र में किसान के लिए काम कर रहे है. इसी तरह हमारी माता-बहनों और युवाओं के लिए काम कर रहे हैं.  युवाओं से वादा किया था कि कांग्रेस राज में जिसने युवाओं को धोखा दिया उन्हें छोड़ेंगे नहीं. SI भर्ती परीक्षा का फैसला कोर्ट ने दिया. कांग्रेस ने युवाओं के साथ कुठाराघात किया. हमारी SOG ने कितने लोगों को पकड़ा है. डोटासरा कहते हैं मगरमच्छ कब पकड़े जाएंगे.  पूर्व मुख्यमंत्री का PSO पकड़ा गया है. कांग्रेस ने युवाओं को खून के आंसू रुलाने का काम कांग्रेस ने किया. हमारे समय में कोई पेपर लिक नहीं हुआ.

5 साल में सरकारी तौर पर 4 लाख नौकरिया देंगे:
सीएम ने कहा कि युवाओं से कहना चाहता हूं चिंता मत कीजिए. 5 साल में सरकारी तौर पर 4 लाख नौकरिया देंगे. प्राइवेट सेक्टर में 6 लाख नौकरिया देंगे. टोंक में हमने काम किया है. आपके विधायक बड़े होशियार हैं. मुझसे कहते है चर्चा करने आ रहा हूं. लेकिन विधायक कन्हैयालाल चौधरी मेरे पास क्षेत्र के कामों के लिए आते हैं. कांग्रेस ने हमेशा लोगों को धोखे में रखा. कांग्रेस के पाप को हम ठीक कर रहे हैं. कांग्रेस राज में गिरोह को पेपर बिक जाते थे. वहीं SOG पहले थी और वही SOG अब है. 

2104 के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद का खात्मा किया:
आप किस मुंह से बोलते है कांग्रेस की संस्कृति देख लीजिये. राहुल गांधी ने पीएम मोदी की मां को लेकर क्या टिप्पणी की. 2104 के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद का खात्मा किया. चुनाव में कांग्रेस लूट और झूठ की बात करती है. हमारी सरकार संकल्प लेकर चल रही है. जो वादे हमने संकल्प पत्र में किए उसे पूरा करेंगे. हमने किसान क्रेडिट कार्ड, गौ पालक कार्ड भी दिया यह एक जोड़ा है. डेढ़ लाख का ऋण हमारे किसान को मिलेगा.

राजस्थान का एक भी बांध खाली नहीं:
सीएम ने आगे कहा कि हमारे नौनीहाल कमज़ोर ना हो इसलिए आंगनबाड़ी केंद्रों में 5 दिन दूध दिया जाएगा. जब हम मन से काम करते है तो ऊपर वाला भी साथ देता है. बीसलपुर बांध जितना भरा उससे ज़्यादा खाली हो गया यह ऊपर वाली की मर्जी है. राजस्थान का एक भी बांध खाली नहीं, चारों तरफ हरियाली है. मालपुरा से मदहोलाई कार्य 20 करोड़ का शिलान्यास हुआ है.