सूरत में बोले CM भजनलाल शर्मा, कहा- राजस्थान के प्रवासी जहां गए अपनी खुशबू बिखेरी

सूरत में बोले CM भजनलाल शर्मा, कहा- राजस्थान के प्रवासी जहां गए अपनी खुशबू बिखेरी

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सूरत में हैं. जहां वह प्रवासी राजस्थानी मीट में शिरकत कर रहे हैं. प्रवासी राजस्थानी मीट को संबोधित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के प्रवासी जहां गए अपनी खुशबू बिखेरी है. हमारा प्रवासी भाई किसी ना किसी सामाजिक कार्यों से जुड़ा हैं.

चिकित्सा, श्मशान, गौशाला, देवालयों के लिए सुधार के लिए राजस्थानी आगे मिलता है. महाराष्ट्र में गौशाला में 5 हजार गायें देखी. उसका संचालन भी हमारे राजस्थानी भाई करते हैं. सूरत हीरों की नगरी है. सूरत में पीएम मोदी के दूरदर्शी देखने को मिली है.

पीएम मोदी जब गुजरात की मुख्यमंत्री थे नर्मदा का पानी राजस्थान को दिया. कांग्रेस ने ERCP को दशकों तक लटकाए रखा. पीएम ने शेखावाटी के लिए यमुना का पानी दिलाने का काम किया. जिसका काम अभी चल रहा है. प्रवासी राजस्थानियों का धन्यवाद.

प्रवासियों ने कर्मभूमि से जन्मभूमि के लिए कार्य किया. अब राजस्थान हरियालो राजस्थान बन रहा है. आपको लोगों को देखकर लग रहा मैं राजस्थान में हूं. आप जहां काम कर रहे हैं करिए, आपका ध्यान सरकार रखेगी. ये राजस्थान बदला हुआ राजस्थान हैं. राजस्थान को ऊंचाई पर ले जाने में हमारी भूमिका अहम हो.