चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे ने क्षेत्र को विकास की बड़ी सौगात दी है. कृषि उपज मंडी परिसर में मुख्यमंत्री ने 475 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने डबल इंजन की सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए निंबाहेड़ा विधानसभा के समग्र विकास का खाका पेश किया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान आज विकास की नई गाथा लिख रहा है. हर विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्याप्त बजट प्रावधान कर सरकार संकल्पों को सिद्ध कर रही है. निंबाहेड़ा में 475 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ. कार्यक्रम में उन्होंने डबल इंजन सरकार के विजन को जनता के सामने रखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रदेश को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रहे हैं. रेलवे, शिक्षा, चिकित्सा, पीएचईडी, वन विभाग, पंचायती राज और विद्युत विभाग से जुड़े कार्यों में करोड़ों की सौगात दी गई है.
मुख्यमंत्री ने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पांच साल में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य घोषित किया. उन्होंने कहा कि इस बार हरियाली तीज पर ढाई करोड़ पौधारोपण किया जाएगा. साथ ही उन्होंने जल संरक्षण, बिजली उत्पादन, तारबंदी, फार्म पॉन्ड, वेटरनरी हॉस्पिटल्स के अपग्रेडेशन जैसे कार्यों की उपलब्धियां गिनाईं. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 519 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ निंबाहेड़ा के समग्र विकास की दिशा में कार्य हो रहा है, जिसमें मंगलवाड़ फोरलेन, सिंचाई योजनाएं, संस्कृत कॉलेज निर्माण, पुल निर्माण जैसी प्रमुख घोषणाएं शामिल हैं.
कार्यक्रम में सांसद सीपी जोशी ने कहा कि निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री ने जो सौगात दी है, उससे क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी. विधायक श्रीचंद कृपलानी ने अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी को विशेष बताते हुए क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने पर आभार जताया. साथ ही बताया कि सड़कें, चिकित्सा सुविधाएं, सिंचाई परियोजनाएं और किसान केंद्रित योजनाएं अब जमीन पर उतर रही हैं. यह दौरा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित होगा.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह दौरा केवल लोकार्पण या शिलान्यास भर नहीं, बल्कि निंबाहेड़ा को भविष्य के विकास के रोडमैप की सौगात भी है. चाहे वो पौधारोपण हो, जल संरक्षण या युवाओं को रोजगार, हर मुद्दे पर सरकार ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट की हैं. और सबसे खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री ने आम लोगों के बीच पहुंचकर संवाद भी किया, जिससे जनता से उनका जुड़ाव साफ नजर आया.