जयपुरः गरीब व जरूरतमंद के लिए सीएम भजनलाल शर्मा संवेदनशील है. सीएम भजनलाल शर्मा की परिकल्पना के अनुसार योजना शुरू की है. प्रदेश के शहरों में मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र योजना शुरू की गई है. स्वायत्त शासन विभाग की ओर से शहरों में योजना लागू की गई है. गरीब व जरूरतमंद लोगों को जरूरत का सामान फ्री मिल सकेगा.
प्रदेश भर के शहरों में मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र खोले जा रहे हैं. इन केन्द्रों पर गरीब व जरूरतमंद लोगों को कपड़े, जूते, खिलौने, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सजावटी सामग्री,प्लास्टिक और धातुओं से बनी अन्य वस्तुएं उपलब्ध हो सकेंगी. दानदाता इन केन्द्रों पर सामान जमा करा सकेंगे. सोमवार से शनिवार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक केन्द्र खुलेंगे. निकाय, जिला, संभाग व प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी.