जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांगानेर को कई सौगात दी हैं. साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. पत्रकार कॉलोनी, नारायण विहार और खोरा बीसल थानों का उद्घाटन किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री तो हूं लेकिन आपका विधायक भी हूं.
हमारी डबल इंजन सरकार का उद्देश्य है कि राजस्थान प्रगति के पथ पर आगे बढे़. आगामी 40-50 सालों की जरुरत के अनुसार काम किया जा रहा है. विकसित राजस्थान की परिकल्पना में सांगानेर का विकास भी शामिल है. क्षेत्र में बिजली विभाग से जुड़े करीब 100 करोड़ रुपए के काम हुए हैं. सांगानेर विधानसभा क्षेत्र हमेशा मेरे साथ है.
मैं हमेशा सांगानेर में बना दुपट्टा अपने साथ रखता हूं. सांगानेर के विकास की तरह पूरे प्रदेश में काम हो रहे हैं. सीएम भजनलाल ने आगे कहा कि सेवा पखवाड़ा में ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में शिविर लगाए जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि शिविरों का लाभ आमजन तक पहुंचाएं. ऐसे लोगों को चिन्हित करें जिन्हें वाकई सरकार की तरफ से मदद की जरुरत है.
उन्होंने कहा कि योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभ मिलेगा. बहनों को इलेक्ट्रिक साइकिल वितरित की है. सेवा पखवाड़े के तहत शिविर लगाए जा रहे हैं. लोगों को शिविरों का लाभ मिलेगा. कई सारी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है.मैं जयपुर की कई मीटिंग्स में कहता हूं कि सांगानेर में अभी कई और योजनाओं की शुरूआत होनी है.
सीवर लाइनों व सड़कों का शिलान्यास होना है. सांगानेर के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास कार्य कर रही है. हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे हैं. मैं कई बार वरिष्ठ नेताओं को कहता हूं कि विकास का मॉडल पूरे प्रदेश में लागू होगा. शेखावाटी के लिए यमुना समझौता किया.