मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सांगोद दौरा, बोले- कांग्रेस ने कभी गरीब का भला नहीं किया... सिर्फ दिखावा किया

कोटाः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सांगोद दौरे पर है. सांगोद में सुपोषित मां अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं गांव से आता हूं, किसान का बेटा हूं. इसलिए पंक्ति के आखिरी छोर तक की समस्याओं से वाकिफ हूं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का लाभ मिल रहा है. 

हमारी सरकार युवाओं,किसानों,पशुपालकों के लिए काम कर रही है. डबल इंजन की सरकार में पेपरलीक नहीं होते. संकल्प पत्र में किए गए हर वादे को पूरा किया जाएगा. किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में काम कर रहे है. 2027 तक किसानों को दिन में बिजली मिलने लग जाएगी. डबल इंजन की हमारी बीजेपी सरकार हर वर्ग का ध्यान रख रही है. हमारी सरकार में महिला अपराधों में कमी आई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी गरीब,जरूरतमंद का भला नहीं किया,सिर्फ दिखावा किया. 

जो कांग्रेस के पूरे कार्यकाल में नहीं हुए हमने डेढ़ साल में उससे बेहतर काम करके दिखाए. CM ने तारबंदी,सीसीटीवी इंस्टॉलेशन,बहुउद्देश्यीय चिकित्सालय खोलने, बिजली उत्पादन, बेटियों को साइकिल समेत कई क्षेत्रों के पिछले 5 साल के मुकाबले वर्तमान डेढ़ साल के कामों के आंकड़े गिनाए. कोटा जिले को बजट में 3300 करोड़ और सांगोद के लिए 400 करोड़ का प्रावधान किया.