VIDEO: हरमाड़ा इलाके में हुए हादसे को लेकर CM भजनलाल शर्मा गंभीर, UDH व LSG ने संयुक्त रूप से जारी किए आदेश, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजधानी के हरमाड़ा इलाके में हुए सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा काफी गंभीर हैं. शहरों में सड़क सुरक्षा को प्रावधान सुनिश्चित करने को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कड़ी हिदायत दी है. 

राजधानी के हरमाड़ा इलाके में हुए सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 3 नवंबर को विभिन्न विभागों की बैठक ली थी. बैठक में सड़क सुदृढ़ीकरण,नवीनीकरण,पदयात्री एवं आमजन की सुविधा को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिए थे. इन निर्देशों के तहत ही नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश भर के विकास प्राधिकरण, नगर सुधार न्यास, नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं को आदेश जारी जारी किए हैं. इन दोनों विभागों की ओर से संयुक्त रूप से जारी आदेश में निकायों को सड़कों के नवीनीकरण,फुटपाथ व डिवाइडर मरम्मत रखरखाव और सड़कों की साफ सफाई सहित विभिन्न कदम उठाने के लिए कहा गया है. सबसे पहले बताते हैं कि इस आदेश के मुताबिक निकायों को सड़क सुदृढ़ीकरण व नवीनीकरण को लेकर क्या काम करना होगा.

-31 मार्च 2026 तक पूरे करने होंगे समस्त कार्य
-सभी शहरों में सड़क नवीनीकरण के पूरे करने होंगे कार्य
-सड़कों के नवीनीकरण कार्य चाहे व नियमित हो
-या फिर दर संविदा,दी गई डेडलाइन में करने होंगे पूरे
-सड़कों जंक्शन पर किया जाएगा स्लिप लेन का निर्माण
-घुमाव पर वाहन खड़े नहीं होने और
-अन्य गतिविधि नहीं हो,इसके लिए लगाए जाएंगे रेट्रो रिफ्लेक्टिव बोर्ड
-अनाधिकृत रोड कट को तत्काल किया जाएगा बंद
-सड़कों के जंक्शन के आस-पास झाड़ियों और
-बबूल के पेड़ों को हटाया जाएगा
-ताकि आने-जाने वाले वाहन दूर से ही दे सके दिखाई
-मुख्य सड़क या व्यस्तम सड़क होने के लगाए जाएंगे बोर्ड
-सड़क जंक्शन पर कराई जाएगी जेब्रा क्रॉसिंग व थर्मोप्लास्ट पेंट
-नियमित रूप से कराए जाएंगे सड़क डिवाइडर की रंगाई-पुताई कार्य
-फ्लाई ओवर,ओवरब्रिज,अंडरपास के प्रारंभिक स्थल पर लगाए जाएंगे
-इन स्थलों पर लगाए जाएंगे रेट्रो रिफ्लेक्टिव सांकेतिक बोर्ड
-निर्माण स्थल पर लगाया जाएगा सूचना बोर्ड
-सूचना बोर्ड पर जिम्मेदार अधिकारी का नाम,पदनाम,
-मोबाइल नंबर,संवदेक का नाम,उसका मोबाइल नंबर,
-काम पूरा होने की अवधि,कार्य की लागत की जाएगी अंकित
-ताकि असुविधा की स्थिति में आमजन संबंधित व्यक्ति से कर सके संपर्क

नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी इस आदेश में पदयात्री और आमजन की सुविधा और सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है. इस आदेश के मुताबिक निकायों को इस मामले में भी काम करना होगा

-खुले हुए नाले-नालियों को सुरक्षित रूप से ढका जाएगा
-नाला क्रॉसिंग पर टूटे फेरोकवर तत्काल दुरुस्त किए जाएंगे
-सीवर लाइन के मैनहोल कवर भी किए जाएंगे दुरूस्त
-डिवाइडर व फुटपाथ रिपेयर का कार्य किया जाएगा पूरा
-विशेष अभियान चलाकर किया जाएगा पूरा
-मिसिंग फुटपाथ का किया जाएगा निर्माण और
-फुटपाथ को आवागमन के लिए किया जाएगा पूर्ण रूप से तैयार
-भीड़भाड़ वाले स्थानों पर डिवाइडर पर लगाई जाएगी रैलिंग
-उचित ऊंचाई की लगाई जाएगी मजबूत रैलिंग
-ताकि पैदल यात्री डिवाइडर नहीं कर सके क्रोस और
-संभावित दुर्घटना से बचा जा सके
-सड़कों के किनारे व डिवाइडर पर लगी हैज और
-पेड़-पौधों की नियमित कटाई व छंगाई की जाएगी
-फुटपाथ व सड़क पर अतिक्रमण नहीं होना किया जाएगा सुनिश्चित
-इसके लिए निकाय नियमित रूप से चलाएंगे अभियान
-व्यावसायिक भवनों के लिए पार्किंग की की जाएगी समुचित व्यवस्था
-सार्वजनिक स्थानों,फुटपाथों एवं सड़कों पर किया जाएगा व्यवस्थित
-बिजली के खुले तारों को तत्काल किया जाएगा व्यवस्थित
-सड़कों पर खुदाई कार्य से पहले अंकित किया जाएगा ब्यौरा
-CBUDएप पर अंकित किया जाएगा ब्यौरा
-इस एप पर ब्यौरा अंकित नहीं करने का लेकर किया जाएगा प्रावधान
-ब्यौरा दिए बिना काम शुरू होने पर किया जाएगा जुर्माने का प्रावधान
-इस एप पर ब्यौरा दिए बिना मौके पर काम किया गया शुरू
-तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही
-संबंधित कार्मिक के खिलाफ की जाएगी दण्डात्मक कार्यवाही
-कार्मिक के खिलाफ पुलिस में मामला कराया जाएगा दर्ज
-सड़कों पर खुदाई कार्य से पहले अंकित किया जाएगा ब्यौरा
-CBuDएप पर अंकित किया जाएगा ब्यौरा
-call before u dig एप पर अंकित किया जाएगा ब्यौरा
-इस एप पर ब्यौरा अंकित नहीं करने का लेकर किया जाएगा प्रावधान
-ब्यौरा दिए बिना काम शुरू होने पर किया जाएगा जुर्माने का प्रावधान
-इस एप पर ब्यौरा दिए बिना मौके पर काम किया गया शुरू
-तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही
-संबंधित कार्मिक के खिलाफ की जाएगी दण्डात्मक कार्यवाही
-कार्मिक के खिलाफ पुलिस में मामला कराया जाएगा दर्ज