सीएम भजनलाल शर्मा का आज पूरे सदन ने देखा अलग रूप, विधानसभा में कांग्रेस को किया टारगेट

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सदन में आज अलग रूप देखने को मिला. सीएम भजनलाल का आज पूरे सदन ने अलग रूप देखा. विधानसभा में सीएम भजनलाल ने कांग्रेस को टारगेट किया. 

उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता के बीच जाकर उनके मन की बात सुनी है. जनता के दुख-दर्द पर मलहम लगाने काम किया है. विपक्ष को दर्द इसका नहीं हो रहा, इनको दर्द धर्मांतरण बिल का हो रहा है.

इसलिए कभी कुछ डालकर आ रहे हैं कभी कुछ नाटक कर रहे हैं. मेरे साथियों से पूछो विपक्ष में रहना क्या होता है. जब बादल होता है तो उनके शरीर में दर्द होता है. क्योंकि उन्होंने विपक्ष में रहकर लाठियां झेली हैं. अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, तब वह यहां आकर बैठे हैं.