सीएम भजनलाल शर्मा का निवाई दौरा, बोले- कांग्रेस वोट की राजनीती करती है, युवा और गरीब के साथ धोखा किया

टोंक: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निवाई दौरे पर है. जहां उन्होंने ग्राम उत्थान शिविर में संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी काम नहीं किया. दो साल बनाम पांच साल की बात पर कांग्रेस के लोग जवाब नहीं देते. इस देश में घुसपैठिये रहना चाहिए या नहीं. जो बाहरी है उन्हें हम भगाएंगे, एक एक को भगाएंगे. 

इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है.कांग्रेस वोट की राजनीती करती है. कांग्रेस ने युवा महिला और गरीब के साथ धोखा किया. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. हमने कहा आपने कोई भी भ्रष्टाचार किया है तो हमारी सरकार आपको छोड़ने वाली नहीं है कांग्रेस के लोगों को कहना चाहता हूं जिसने गलत किया है हमारी सरकार उसे छोड़ने वाली नहीं है. 

युवाओं से कहा आप मन लगा कर पढ़िए, हम आपको नौकरियां देंगे. मैं युवाओं से कहना चाहता हूं हम युवा पॉलिसी लाएं. बिना ब्याज के हम युवाओं को ऋण दे रहे है. मैं सौभाग्यशाली आपके दर्शन का लाभ मिला है.