जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज आबूरोड दौरे पर रहेंगे. जहां सीएम ब्रह्माकुमारी शांतिवन में राज ऋषि ग्राम प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही राज्यस्तरीय मिलेट्स, जल जन अभियान का भी शुभारंभ करेंगे. भजनलाल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. एहतियात के तौर पर सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गया है.
सीएम भजनलाल जोधपुर से सुबह 9:30 बजे विशेष वायुयान से रवाना होकर आबूरोड के मानपुर हवाई पट्टी पर सुबह करीब 10 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेंगे. जिसके बाद मानपुर से सड़क मार्ग द्वारा सीएम का काफिला शांति वन तलहटी पहुंचेगा.
इस दौरान सीएम ब्रह्मकुमारी संस्थान के राज ऋषि ग्राम प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. राज्यस्तरीय मिलेट्स, जल जन अभियान का भी शुभारंभ करेंगे. प्रातः11:30 बजे BMS के 25वें अधिवेशन में भाग लेंगे. साथ ही सीएम भजनलाल बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. जिला स्तरीय अधिकारियों की भी मीटिंग करेंगे. दोपहर 3.30 बजे हवाई पट्टी से जयपुर के लिए उड़ान भरेंगे.
इससे पहले सीएम शुक्रवार को संत शिरोमणि श्री लिखमीदास महाराज के धाम पहुंच कर दर्शन किए. उन्होंने वीर तेजाजी महिला शिक्षण संस्थान कार्यक्रम में शिरकत की. सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देशभर में विकसित भारत संकल्प का काम हुआ है. विकसित भारत संकल्प के तहत पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाया गया.