CM भजनलाल शर्मा सांगानेर विधानसभा क्षेत्र को देंगे सौगात, 129.86 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 29 सितंबर को अपने निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की जनता को कई सौगातें देने वाले हैं. जेडीए की ओर से क्षेत्र में 129.86 करोड़ रुपए की लागत से कराए विकास कार्यों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आमजन को समर्पित करेंगे.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 29 सितंबर को जहां जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शुरू किए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे वहीं मुख्यमंत्री जेडीए की ओर से पूरे किए जा चुके विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे. आपको बताते हैं मुख्यमंत्री की ओर से कौनसे विकास कार्य जनता को समर्पित किए जाएंगे और आमजन को किस तरह इनका फायदा मिला है.

CM भजनलाल शर्मा सांगानेर विधानसभा क्षेत्र को देंगे सौगात:
-129.86 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
-29 सितंबर को करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण
-इसके तहत 28.74 करोड़ रुपए के सीवरेज कार्य का करेंगे लोकार्पण
-PRN दक्षिण क्षेत्र में पैकेज 1 के फेज 2 में हुए कार्य का लोकार्पण
-24 कॉलोनियों में डाली गई है सीवर लाइन
-इनमें शिव वाटिका,मांग्यावास,गोल्यावास,बालाजी विहार,शंकर वाटिका,
-गणपति नगर,शिव नगर,सैनिक विहार द्वितीय,सुखीजा विहार विस्तार,
-कल्याण नगर,हंस विहार,कीर्ति सागर,मोती विहार,कृष्णा विहार,
-शिव वाटिका,शिव चौधरी नगर,सुंदर नगर,रामकरण नगर,गणपति नगर,
-शिव विहार,कोमल विहार,पदम विहार व मिथिला विहार हैं शामिल

25.03 करोड़ रुपए के सीवरेज कार्य का करेंगे लोकार्पण:
-PRN दक्षिण क्षेत्र में पैकेज 3 के फेज 2 में हुए कार्य का लोकार्पण
-23 कॉलोनियों में डाली गई है सीवर लाइन
-इनमें शिव विहार,गोविंद नगर,डॉ आरपी नगर,शिव विहार ए,
-बदरवास,कृषि विहार,राजेन्द्र प्रसाद नगर,अग्रसेन नगर,
-गोपाल नगर,सोहन नगर,सोहन नगर बी,बलदेव नगर,मान्यावास,
-मोहन नगर,दीपक वाटिका,धर्म नगर,इंजिनियरिंग कॉलोनी,अशोक विहार,
-उदय नगर बी,उदय नगर,गणेश कॉलोनी,एसबीबीजे ऑफिसर कॉलोनी,
और कृष्णापुरी है शामिल

18.40 करोड़ रुपए के सीवरेज कार्य का करेंगे लोकार्पण:
-PRN दक्षिण क्षेत्र में पैकेज 2 के फेज 2 में हुए कार्य का लोकार्पण
-29 कॉलोनियों में डाली गई है सीवर लाइन
-इनमें मालियावास,श्रीराम विहार विस्तार,शिव विहार विस्तार,
-श्रीराम विहार ए,दीप विहार,तेजा विहार,राम विहार,ज्योति विहार विस्तार,
-मूंड नगर,महेश विहार,तारा नगर,कृष्णा सागर कालोनी,शिव विहार,
-ज्योति विहार और शिव पार्वती कॉलोनी है शामिल

18.40 करोड़ रुपए के सीवरेज कार्य का करेंगे लोकार्पण:
-PRN दक्षिण क्षेत्र में पैकेज 2 के फेज 2 में हुए कार्य का लोकार्पण
-29 कॉलोनियों में डाली गई है सीवर लाइन
-इनमें कृष्णा विहार, राधाकृष्णा नगर,किरण विहार,ज्ञान विहार,
-सोहन नगर,श्याम विहार,इंजीनियर्स कॉलोनी,तिरूपति विहार,
-लवकुश नगर, श्याम विहार,अशोक विहार,मिथिला विहार,
-मोनिका विहार और इंजीनियर कॉलोनी है शामिल
-सेक्टर रोड से 160 फीट सेक्टर रोड मुहाना मंडी रोड तक व
-200 फीट सेक्टर रोड मांग्यावास सर्किल तक सड़क निर्माण का करेंगे लोकार्पण
-सड़कों के चौड़ीकरण व सृदृढ़ीकरण कार्य का करेंगे लोकार्पण
-इस कार्य पर जेडीए ने खर्च किए हैं 8.42 करोड़ रुपए

PRN साउथ जोन में सड़क नवीनीकरण और:
-मरम्मत कार्य का किया जाएगा लोकार्पण
-सेक्टर एच की आंतरिक सड़कों का किया गया है नवीनीकरण
-बीसलपुर लाइन डालने के कारण उधेड़ी गई थी ये सड़कें
-जेडीए ने इस कार्य पर खर्च किए हैं 6.29 करोड़ रुपए
-इस कार्य से 22 कॉलोनियों के लोगों मिला फायदा

जेडीए के जोन 8 में दो 100 फीट सेक्टर रोड और:
-एक 80 फीट चौड़ी सेक्टर रोड का किया गया है चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण
-जेडीए ने इस कार्य पर खर्च किए हैं 6.67 करोड़ रुपए
-इस कार्य का किया जाएगा लोर्कापण
-इससे नारायण विहार व मुहाना मंडी के आस-पास के लोगों को मिली राहत
-करीब 40 हजार की आबादी को मिली है राहत

नव निर्मित आंतरिक सड़कों का किया जाएगा लोकार्पण:
-इसके तहत पीआरएन साउथ जोन में किया है आंतरिक सड़कों का निर्माण
-सेक्टर एच,आई व जे की अनुमोदित कॉलोनियों में किया है सड़क निर्माण
-इस कार्य पर जेडीए ने खर्च किए हैं 4.36 करोड़ रुपए
-ढाई दर्जन कॉलोनियों में किया गया है सड़कों का निर्माण

पत्रकार सर्किल से खरबास सर्किल तक 200 फीट सड़क:
-व मुहाना मंडी रोड के नवीनीकरण कार्य का होगा लोकार्पण
-जेडीए ने इस कार्य पर 3.62 करोड़ रुपए किए हैं खर्च
-इस कार्य से करीब 50 हजार लोगों को मिली है राहत

CM भजनलाल शर्मा इन कार्यों का भी करेंगे लोकार्पण:
-2.15 करोड़ की लागत के न्यू सांगानेर रोड से बाबा पैराडाइज तक सड़क निर्माण
-2.13करोड़ की लागत से पीआरएन दक्षिण में सड़क निर्माण
-1.51 करोड़ रुपए की लागत से गणतपुरा में सीसी सड़क का निर्माण
-1.51 करोड़ रुपए की लागत से वार्ड 67 में सड़क निर्माण
-83.42 लाख रुपए की लागत से 80 फीट सड़क का नवीनीकरण
-सांगानेर स्टेडियम से नगर निगम कार्यालय तक सड़क का नवीनीकरण
-मोती नगर से रामपुरा फाटक तक और
-दादू दयाल नगर व कल्याणपुरा सरकारी स्कूल तक नवीनीकरण
-इस कार्य पर जेडीए ने खर्च किए हैं 91.06 लाख रुपए