जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर शहर को चौदह सौ करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स की सौगात दी. इनमें से 1235 करोड़ रुपए लागत के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी गई जबकि 175 करोड़ रुपए लागत के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज पहले रामनगर स्टेशन से मेट्रो की सवारी की. मेट्राे की सवारी करते हुए सीएम अशोक गहलोत बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन पहुंचे. जयपुर मेट्रो में सवारी करते समय उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,मंत्री शांति धारीवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास व विधायक रफीक खान मौजूद थे. बड़ी चौपड़ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर मेट्रो के पैकेज वन सी के तहत बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक कोरिडोर निर्माण का शिलान्यास किया. करीब 980 करोड़ रुपए की लागत से इसका निर्माण होगा. यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीधे अल्बर्ट हॉल पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न प्रोजेक्ट्स का वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके बाद लक्ष्मी मंदिर तिराहा पहुंचकर वहां लगी स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्ति का अनावरण किया और अण्डरपास का लोकार्पण किया. आपको बताते हैं कि ये प्रोजेक्ट्स कौनसे हैं और इनसे शहर को क्या फायदा मिलेगा.
इन प्रोजेक्ट्स का किया लोकार्पण:
1-करीब 84 करोड़ रुपए की लागत से रामनिवास बाग में दो ब्लॉक्स में दो मंजिला भूमिगत पार्किंग निर्मित की गई है
-इस दूसरे चरण में निर्मित इस पार्किंग में 1530 चौपहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे
-परकोटे में आने वाले ग्राहक व अन्य लोग यहां वाहन खड़े कर सकेंगे
2-आगरा रोड पर 113 हैक्टेयर भूमि पर सिल्वन जैव विविधता पार्क विकसित किया गया है
-सात करोड़ रुपए की लागत से बना यह पार्क आस-पास की बड़ी आबादी को लाभान्वित करेगा
3-लालकोठी सब्जी मंडी से टोंक रोड की तरफ 65.50 करोड़ रुपए की लागत से अंडरपास बनाया गया है
-इस अंडरपास से लक्ष्मी मंदिर तिराहा पूरी तरह ट्रैफिक सिग्नल फ्री हो गया है
4-लक्ष्मी मंदिर तिराहा अंडरपास प्राेजेक्ट के तहत तिराहे पर लगाई स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों का अनावरण किया गया
-यहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,जवाहरलाल नेहरू,सुभाषचंद्र बोस,
-सरदार वल्लभ भाई पटेल,डॉ.राजेन्द्र प्रसाद,सरोजिनी नायडू,
-मौलाना अब्दुल कलाम और अब्दुल गफ्फार खान की मूर्तिंया लगाई गई हैं
-ये मूर्तियां युवा पीढ़ी को देश के स्वतंत्रता आंदोलन की याद दिलाएंगी
इन प्रोजेक्ट्स का किया गया शिलान्यास:
1-जयपुर शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर के सौन्दर्यन और विकास पर करीब 16 करोड़ रुपए खर्च होंगे
-मंदिर में मौजूदा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा
-साथ ही प्रवेश द्वार,छतरियां,जल निकासी व्यवस्था,फव्वारे का जीर्णोद्धार,
-पार्किंग,सड़क निर्माण और अन्य सौन्दर्यन कार्य किए जाएंगे
2-ईदगाह क्षेत्र का सौन्दर्यन,जीर्णोद्धार व विकास कार्य किया जाएगा
-10.35 करोड़ रुपए की लागत से पहुंच मार्गों का जीर्णोद्धार,
-प्रार्थना कक्ष,मंच,जल संचयन संरचना,जल निकासी व्यवस्था,
-फव्वारे निर्माण,बहुउद्देश्यीय हॉल,स्टोर रूम,
-पार्किंग और सड़क निर्माण संबंधी कार्य किया जाएगा
3- हाईकोर्ट के सामने गोल्फ क्लब की पार्किंग के नीचे भूमिगत पार्किंग का निर्माण किया जाएगा
-करीब 50 करोड़ रुपए की लागत के इस प्रोजेक्ट में 500 वाहन खड़े किए जा सकेंगे
4-अजमेर रोड पर बालमुकुंदपुरा,आगरा रोड पर कानोता,
-और टोंक रोड पर शिवदासपुरा में सैटेलाइट हॉस्पिटल का जेडीए निर्माण करेगा
-ये तीनों अस्पताल 50-50 बेड्स के होंगे
-इन अस्पतालों से सवाई मानसिंह अस्पताल में बढ़ता मरीजों का बोझ कम होगा
5-पैकेज वन सी में बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक मेट्रो कोरिडोर का निर्माण होगा
-बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ और उसके आगे परकोटे की सीमा तक मेट्रो का भूमिगत कोरिडोर बनेगा
-इस भूमिगत कोरिडोर की लंबाई 2.26 किलोमीटर होगी,जबकि शेष रूट पर एलिवेटेड कोरिडोर बनेगा
-0.59 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाला यह एलिवेटेड कोरिडोर ट्रांसपोर्ट नगर तक जाएगा
-रामगंज चौपड़ पर भूमिगत और ट्रांसपोर्ट नगर पर एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनेगा
-पैकेज वन सी की कुल लागत 980.08 करोड़ रुपए है
-यह काम अप्रेल 2027 तक पूरा किया जाएगा
अल्बर्ट हॉल पर आयोजित मुख्य समारोह में जेडीए की इन प्रोजेक्ट्स को लेकर शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पिछली सरकार में जयपुर मेट्राे का रिकॉर्ड टाइम में काम पूरा कर उसका संचालन किया गया और इस प्रोजेक्ट पर उन्हें गर्व है. उन्होंने कहा कि उनकी अगली सरकार में अंबाबाड़ी से सीतापुरा तक मेट्रो के दूसरे चरण का काम पूरा किया जाएगा. राज्य सरकार विजन 2030 को लेकर चल रही है। आज उत्तर भारत में राजस्थान विकास के मामले में नम्बर एक पर है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना में राजस्थान के प्रबंधन की पूरे देश में तारीफ हुई. उस दौरान सरकार ने कोई भूखा ना सोए का संकल्प लिया. पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया. मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा को जो चंबल रिवर फ्रंट की सौगात दी है. उसके लिए धारीवाल साधुवाद के पात्र हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने राजस्थान की जनता से इस परियोजना को लागू करने वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया. जबकि संबंधित मंत्री राजस्थान से ही है। वह नकारा और निकम्मा मंत्री हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानसरोवर में आवासन मंडल की ओर से बनाए गए सिटी पार्क की तारीफ की.उन्होंने कहा कि मानसरोवर में सेंट्रल पार्क के मुकाबले का सिटी पार्क बनाया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में हर जिले का विकास हुआ है। राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसले किए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कोटा शहर को ट्रैफिक लाइट फ्री कर दिया है. जयपुर में भी इस दिशा में काम चल रहा है. हम चाहते हैं कि हर शहर में ऐसा काम हो. अब तक दो करोड़ लोगों ने विजन 2030 का डॉक्यूमेंट बनाने के लिए सुझाव दिए हैं.उन्होंने कहा कि वे मुबंई के लालबाग गए थे. वहां भी लोगाें का कहना था कि यह सरकार वापस आ रही है. सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि ईडी और इंकम टैक्स विभाग केन्द्र सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं. कोई मंत्री या अधिकारी पकड़ा हो तो बताना चाहिए. इस मौके पर नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार जो काम अधूरे छोड़कर गई थी. वे सभी काम हमारी सरकार ने प्राथमिकता से पूरे किए.
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जयपुर शहर में मेट्रो लाने का काम मुख्यमंत्री अशाेक गहलोत ने किया. अगली बार हमारी सरकार बरने पर जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण का काम पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बगराना कच्ची बस्ती के लोगों को उनके मकान के पट्टे भी बांटे. जेडीए आयुक्त डॉ.जोगाराम ने समारोह में आए अतिथियों का स्वागत किया. स्वायत्त शासन सचिव कैलाशचंद मीना ने आभार जताया.