कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को दुनिया भर में बंगाली समुदाय और राज्य के लोगों को 'पोइला बोइसाख' (बंगाली नव वर्ष) की बधाई दी और उनसे "समाज के समावेशी कल्याण और विकास" के लिए प्रतिबद्ध होने का आग्रह किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यह कामना की कि नए साल की नई सुबह लोगों के जीवन में ढेर सारी खुशियां और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए. बनर्जी ने ट्वीट किया कि पोइला बोइसाख के मौके पर मैं प्रदेश के सभी लोगों को हार्दिक बधाई देती हूं.
On the occasion of Poila Boishakh, I extend my heartfelt greetings to all fellow residents.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 15, 2023
I wish the dawn of New Year brings an abundance of hope, happiness, & health in your lives.
Today, let's commit to the inclusive welfare & development of society.
Shubho Nobo Borsho!
नव वर्ष 1430 के अवसर पर 'पोइला बोइसाख' मनाया:
उन्होंने कहा कि मैं कामना करती हूं कि नए साल की सुबह आपके जीवन में आशा, खुशी और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए. आज, आइए समाज के समावेशी कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध हों. शुभो नवो बोर्शो. शनिवार को, दुनिया भर में बंगालियों ने बंगाली नव वर्ष 1430 के अवसर पर 'पोइला बोइसाख' मनाया. सोर्स-भाषा