हरियाणा सीएम नायब सिंह ने ड्रेनों की सफाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, स्थायी समाधान के लिए लक्षित योजनाएं करें शुरू

हरियाणा सीएम नायब सिंह ने ड्रेनों की सफाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, स्थायी समाधान के लिए लक्षित योजनाएं करें शुरू

चंडीगढ़ः मानसून की दस्तक के साथ ही अब सभी राज्यों की सरकार अपनी अपनी तैयारियों में लगी है. इसी कड़ी में हरियाणा में अल्पकालिक बाढ़ सुरक्षा कार्यों तथा ड्रेनों की आंतरिक सफाई की प्रगति की समीक्षा के लिए सीएम नायब सिहं ने चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक की. 

बैठक में उपायुक्तों को प्राथमिक रूप से मानसून से पूर्व ड्रेनों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. साथ ही कहा कि इस संबंध में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

वहीं बारिश के चलते जगह जगह होने वाले जलभराव को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव के कारणों की पहचान करें तथा स्थायी समाधान के लिए लक्षित योजनाएं शुरू करें.