हरियाणाः हरियाणा में निवेश की संभावना को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी ने दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की. इसमें प्रतिनिधिमंडल ने स्टारलेक सिटी प्रोजेक्ट को हरियाणा में भी लाने की इच्छा व्यक्त जताई. जिसपर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन देते हुए कहा कि हरियाणा में निवेश के लिए हर स्तर पर अच्छा माहौल है.
कोरियाई कारोबार को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आसपास जमीन की पहचान करने की संभावनाएं भी सरकार तलाश कर सकती है. इससे राज्य को नई दिशा मिलेगी. दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर हरियाणा को तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की कोशिश रहेगी.
सीएम ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि सिटी टू सिटी प्रोजेक्ट के लिए दक्षिण कोरिया का हरियाणा में स्वागत है. उन्होंने कहा कि भारत और दक्षिण कोरिया की संस्कृति में बहुत सारी समानताएं हैं. बैठक के दौरान ऑटो, रियल एस्टेट, टेक्सटाइल्स, खाद्य प्रसंस्करण सहित कई सेक्टर में निवेश को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. सांस्कृतिक और अध्यात्मिक रूप से दोनों देश एक दूसरे रूप से जुड़े है. हमारा लक्ष्य है कि हम हरियाणा के विदेश सहयोग विभाग के साथ मिलकर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय जगत पर एक नई पहचान दिलाएं.