CM पटनायक का बड़ा फैसला, एस नायक को सौंपी शिक्षा मंत्रालय की कमान

CM पटनायक का बड़ा फैसला, एस नायक को सौंपी शिक्षा मंत्रालय की कमान

भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री रोहित पुजारी को अपने मंत्रिपरिषद से हटा दिया. सूत्रों के मुताबिक नवीन पटनायक ने राज्यपाल गणेशी लाल से पुजारी का नाम मंत्रिपरिषद से हटाने की सिफारिश की थी और उनका विभाग खाद्य तथा आपूर्ति मंत्री अतनु एस नायक को सौंप दिया. हटाये जाने के बाद अभी तक पुजारी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी हैं. 

शिक्षा मंत्रालय की बैठक के बाद लिया फैसला-
आपको बता दें कि रायराखोल विधानसभा क्षेत्र से विधायक पुजारी को पिछले साल जून में शिक्षा मंत्री बनाया गया था. सूत्रों के अनुसार पटनायक ने 22 मई से दो जून तक सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा की थी. जिसमें उच्च शिक्षा मंत्रालय का प्रदर्शन अपेक्षाकृत निम्न स्तर पर देखा गया था. इसके बाद ही सरकार द्वारा ये फैसला लिया गया. अब देखना ये होगा की अतनु एस नायक इस जिम्मेदारी को कैसे देखते हैं.