सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन्वेस्ट यूपी के पुनर्गठन को दी मंजूरी, विशेषज्ञ सेल और सैटेलाइट ऑफिस होंगे स्थापित 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन्वेस्ट यूपी के पुनर्गठन को दी मंजूरी, विशेषज्ञ सेल और सैटेलाइट ऑफिस होंगे स्थापित 

लखनऊ : इन्वेस्ट यूपी के पुनर्गठन को मंजूरी मिल गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्वेस्ट यूपी के पुनर्गठन को मंजूरी दी. विशेषज्ञ सेल और सैटेलाइट ऑफिस स्थापित होंगे. मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और नई दिल्ली में सैटेलाइट इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ऑफिस स्थापित किए जाएंगे.  टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल एवं इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सर्विस सेक्टर जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञ सेल गठित होंगे.

सीएम योगी ने कहा कि इन्वेस्ट यूपी को अधिक कार्यकुशल, विशेषज्ञता-आधारित और निवेशक-केंद्रित संस्था के रूप में विकसित करना है पुनर्गठन का उद्देश्य है. मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक प्रकोष्ठ का कार्यक्षेत्र स्पष्ट, निवेशक केंद्रित और परिणामोन्मुख बनाया जाए. 

11 महाप्रबंधक/सहायक महाप्रबंधक पदों पर कार्योत्तर स्वीकृति, दो संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पीसीएस संवर्ग) की प्रतिनियुक्ति पर तैनाती होगी. एकल निवेश सुविधा एजेंसी के रूप में और इन्वेस्ट यूपी व्यवस्थित होगी. 2024-25 में लगभग 4,000 नई फैक्ट्रियां स्थापित, कुल संख्या 27,000 तक पहुंची. 

मुख्यमंत्री ने निवेश मित्र पोर्टल 3.0 के माध्यम से प्रक्रिया सरल और डिजिटल बनाने के निर्देश दिए. सेफ सिटी की तर्ज पर सेफ इंडस्ट्री की परिकल्पना, CCTV, सुरक्षा और निवेशक विश्वास बढ़ाने पर जोर दिया. फोकस कंट्री डेस्क के माध्यम से जापान, कोरिया, जर्मनी और खाड़ी देशों के निवेशकों से सक्रिय संवाद होगा.