नई दिल्ली: कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट और तंबाकू महंगे होंगे. GST 28 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी करने की सिफारिश की गई है. GST दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित मंत्री-समूह (GoM) ने सिफारिश की है.
5, 12, 18 और 28 फीसदी की चार-स्तरीय कर स्लैब जारी रहेगी. अब GoM ने 35 फीसदी की नई दर प्रस्तावित की है. 1,500 रुपये तक के रेडीमेड कपड़ों पर 5% GST का प्रस्ताव है. 21 दिसंबर को GST काउंसिल की बैठक में चर्चा की उम्मीद है.
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST Counsil की 55वीं बैठक राजस्थान के जैसलमेर में होगी. वर्तमान में, जीएसटी एक चार-स्तरीय कर संरचना है जिसमें पांच, 12, 18 और 28 प्रतिशत के स्लैब हैं.