जयपुर: राजस्थान के कई जिलों में बारिश के बाद लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी बादल छाए रहने से शीतलहर के साथ दिनभर ठिठुराने वाली सर्दी हो रही है. प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही कोहरा छा रहा है और सुबह से ही कोल्ड-डे की स्थिति बन रही है. हवा में ठंडक भी इतनी ज्यादा है कि लोगों धूजणी चल रही है. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को खासा परेशानी हो रही है. ऐसे में लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे है.
शीत लहर और घने कोहरे के आगोश में जैसलमेर:
जैसलमेर शीत लहर और घने कोहरे के आगोश में है. मावठ के बाद घने कोहरे और सर्दी के तेवर भी तीखे हो गए हैं. विजिबिलिटी कम होने के साथ ही पारा 8 डिग्री तक पहुंच गया है. कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच लोग घरों में दुबके हुए हैं. शीत लहर की वजह से आमजन के साथ पशु पक्षियों के भी हाल बेहाल हैं.
उदयपुर में शीतलहर का असर:
उदयपुर कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में शीतलहर का असर काफी ज्यादा हो गया है. तेज सर्दी के चलते लोगों की धूजणी छूटने लगी है. तेज सर्दी में नौनिहाल स्कूल जाते दिखे. वहीं लोग घरों में दुबके हुए हैं और कुछ लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
अन्नपूर्णा नगरी बारां में छाया घना कोहरा:
अन्नपूर्णा नगरी बारां में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे से दिन का पारा 7 डिग्री तक लुढ़क गया है. अटरू-शाहाबाद में 10-10 MM बारिश हुई है. सर्दी को देखते स्कूलों में छुटि्टयां 1 दिन बढ़ाई गई है.
माउंट आबू से भी ठंडा रहा चूरू:
शेखावाटी में दिनभर कोल्ड वेव का दबाव रहने से चूरू माउंट में आबू से भी ठंडा रहा. माउंट आबू अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं चूरू में अधिकतम तापमान 12 डिग्री व फतेहपुर में 13 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान में भी तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.