राजस्व बकाया वसूली में वाणिज्यिक कर विभाग सबसे आगे, पिछले साल की तुलना में बकाया में रही 37.39% की कमी

राजस्व बकाया वसूली में वाणिज्यिक कर विभाग सबसे आगे, पिछले साल की तुलना में बकाया में रही 37.39% की कमी

जयपुरः राजस्व बकाया वसूली में वाणिज्यिक कर विभाग सबसे आगे है. पिछले साल की तुलना में बकाया में 37.39% की कमी रही है. राजस्थान AG रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. 31 मार्च 2023 की समयावधि की रिपोर्ट कल विधानसभा में पेश हुई. कुल 7579.67 करोड़ रुपए विभाग की बकाया वसूली बताए जा रहे है. 31 मार्च 2023 को 5 साल से अधिक 3726.04 करोड़ बकाया बताए जा रहे है. 

AG राजस्थान ने वाणिज्यिक कर विभाग, परिवहन, भू-राजस्व, मुख्य एवं मध्यम सिंचाई, पंजीयन तथा मुद्रांक, भू-कर और राज्य उत्पाद शुल्क के बकाया की समीक्षा की. सभी विभागों के 1 अप्रैल 2022 को थे 15057.09 करोड़ बकाया है. 31 मार्च 2023 को बकाया राशि 10864.09 करोड़ रुपए रह गई है. 

पूरे वित्त वर्ष में बकाया में 27.85 फीसदी की कमी रही, दिसम्बर 2023 तक राज्य के खान, भूविज्ञान एवं पेट्रोलियम विभाग ने सूचनाएं नहीं सौंपी है.